Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में भाजपा नेता के भतीजे की हत्या से सनसनी मच गई है. भाजपा नेता के भतीजे की हत्या रेस्टोरेंट के अंदर चाकुओं से गोदकर की गई है. मृतक बी.ए का छात्र था. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक समेत दो लोगो को गिरफ्तार किया है. ये पूरा मामला कोरांव थाना क्षेत्र के पडरिया इलाके का है.
ADVERTISEMENT
दरअसल बीए में पढ़ने वाला छात्र श्याम कृष्ण द्विवेदी उर्फ उत्तम अपने घर से करीब 200 मीटर दूर रॉयल ब्लू स्टार नाम के एक रेस्टोरेंट में गया था. आरोप है कि गांव के ही रहने वाले युवक उत्तम को पीट रहे थे. इसी दौरान आरोपियों ने कथित तौर पर चाकुओं से कई वार किए जिसमें उत्तम की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही मृतक के पिता घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के पिता ने पुलिस में तहरीर देकर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि मृतक के बड़े पिता बलराम द्विवेदी भाजपा के नेता हैं. इस पूरे मामले में एसपी (यमुनापार) सौरभ दीक्षित के मुताबिक “युवकों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी विवाद में हत्या की गई है. एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक मृतक उत्तम का साथी रॉयल ब्लू स्टार कैफे गया था. वहां पर कैफे संचालक से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई. उसने अपनी मदद के लिए उत्तम को फोन पर झगड़े की बात बताई तो उत्तम अपने दोस्तों को लेकर कैफे पहुंच गया. बताया जा रहा है कि इसी दौरान मृतक उत्तम की कैफे संचालक से नोकझोंक होने लगी. बात इनती बड़ गई कि उत्तम पर चाकुओं से हमला कर दिया गया. उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
प्रयागराज: सगे भाई-बहन PCS परीक्षा पास कर बने डिप्टी कलेक्टर, सेल्फ स्टडी से पाई सफलता
ADVERTISEMENT