उत्तर प्रदेश के चंदौली में दो पक्षों का विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. रविवार की देर रात हुई घटना में एसएचओ समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है. उधर तनाव को देखते हुए गांव में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पुलिस टीम पर हमला करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
यहां जानें पूरा मामला
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि चंदौली जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र के कोदई गांव में दो पक्षों विवाद को लेकर मारपीट हो रही है. रात नौ बजे के आस पास मिली इस सूचना पर SHO समेत पुलिस की टीम कोदई गांव पहुंची थी. पुलिस टीम अभी दोनों पक्षों से बातचीत ही कर रही थी. तभी हमलावर पक्ष के लोगों ने पुलिस टीम पर भी हमला बोल दिया. ग्रामीणों के इस हमले में कदवा थाने के एसएचओ समेत दो पुलिसकर्मियों को चोट आई. बाकी कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए. उग्र ग्रामीणों ने पुलिस जीप में भी तोड़फोड़ की.
देर रात हुई इस घटना को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कई थानों की फोर्स गांव में भेज दी गई. वहीं घायल पुलिसकर्मियों को पड़ोसी जनपद गाजीपुर के जमानिया में प्राथमिक उपचार कराया गया. इसके बाद चंदौली जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां आधा दर्जन कर्मियों को प्रारंभिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. वहीं एक पुलिसकर्मी की स्थिति गंभीर होने पर उस को भर्ती कर लिया गया. पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
इस मामले में पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हैं और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस का दावा है कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले ग्रामीणों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने क्या बताया?
चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया, “थाना क्षेत्र कंडवा के कोदई गांव में कल रात को लगभग 9:00 बजे एक सूचना मिली कि दो पक्षों में विवाद हो गया है और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट कर रहा है और हमला कर रहा है. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. जो पक्ष हमला कर रहा था उसके द्वारा पुलिस के ऊपर भी हमला किया गया. जिसमें पुलिस के दो कर्मियों को चोटें आई हैं उनकी स्थिति अब ठीक है.
उन्होंने आगे बताया, “इसके बाद तत्काल एक्स्ट्रा फोर्स भेजी गई और कानून व्यवस्था को सुनिश्चित कराया गया. इसमें कुछ लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है और दो एफ आई आर दर्ज किया गया है एक पीड़ित पक्ष है जिसके ऊपर हमला किया गया और एक पुलिस टीम पर हमला किया गया इन दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज हो गई है. कुल 15 लोगों को नामजद किया गया है. इस मामले में कुछ लोग अज्ञात हैं इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”
चंदौली: उफान पर गंगा नदी, बाढ़ के पानी में डूबी सब्जियों की फसल, किसान बेहाल
ADVERTISEMENT