Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आपको बता दें कि यहां रुद्रपुर कोतवाली इलाके के फतेहपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते 6 लोगों की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई है. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची है. घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. खबर है कि इस वारदात के चलते गांव में तनाव का माहौल है, जिसकी कारण मौके पर पीएसी को तैनात किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
स्पेशल डीजी (एलओ) प्रशांत कुमार ने कहा, “जमीनी विवाद के चलते पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव ब्राह्मण पक्ष के घर पर बात करने पहुंचा था. विवाद के बाद प्रेम यादव की हत्या कर दी गई, जिसके बाद यादव पक्ष की तरफ से आक्रोशित लोगों ने किया हमला. मौके पर आईजी रेंज जे रविंद्र गौड़ और आस पास के जिलों की पुलिस फोर्स को भेजा गया है. जमीनी संघर्ष विवाद में हुए इस हत्याकांड के चलते इलाके में तनाव है, लेकिन पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश भी जारी है.”
मिली जानकारी के अनुसार, फतेहपुर के लेहड़ा टोला पर सोमवार की सुबह पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना के प्रतिशोध में उमड़ी भीड़ ने आरोपी पक्ष के सत्यप्रकाश दुबे की हत्या कर दी. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने दो मासूम, महिला और एक अन्य की हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT