ED takes action against YouTuber Elvish Yadav & singer Fazilpuria: प्रसिद्ध यूटूबर एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ED ने दोनों की उत्तर प्रदेश और हरियाणा में स्थित संपत्तियों को अटैच किया है. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई है, जिसमें दोनों का नाम सामने आया था.
ADVERTISEMENT
इससे पहले, एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के बयान भी ED द्वारा दर्ज किए जा चुके हैं और दोनों से लंबी पूछताछ की गई थी. मामला तब शुरू हुआ जब नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को सांपों के जहर की अवैध खरीद-फरोख्त के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी के बाद ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था.
आपको बता दें कि यह मामला अब तूल पकड़ रहा है और ED द्वारा की जा रही जांच में इन दोनों हस्तियों की संपत्तियों को लेकर आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.
ADVERTISEMENT