उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कथित तौर पर धर्म छिपाकर युवती से दोस्ती करने के बाद ‘रेप’ करने का मामला सामने आया है. फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना का मामला है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, राशिद खान ने कथित तौर पर खुद का नाम राजू बताकर युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती की. इसके बाद राशिद खान उर्फ राजू एक दिन युवती को अपने घर ले गया. जहां उसने युवती को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया, जिससे लड़की बेहोश हो गई फिर आरोपी राशिद खान उर्फ राजू ने युवती के साथ कथित तौर पर रेप की वारदात को अंजाम दिया. आरोप है कि इस दौरान उसने लड़की का अश्लील वीडियो भी बना लिया और लड़की पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव देने लगा.
डरी-सहमी लड़की ने मजबूरन धर्म परिवर्तन कर उसके साथ निकाह कर लिया. निकाह के बाद जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसका एबोर्शन करा दिया और उसे अकेला छोड़कर फरार हो गया. जब कुछ दिनों तक लड़का वापस नहीं आया तो युवती अपने ससुराल पहुंची, जहां ससुरालीजनों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद पीड़िता लगातार दो महीने से पुलिस के आलाधिकारियों के चौखट की चक्कर काट रही है, लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिल पाया है. पीड़िता को पुलिस सिर्फ इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दे रही है.
वहीं, सीओ खागा संजय सिंह से इस बारे में फोन से बातचीत हुई तो उनका कहना है कि मामला संज्ञान में आया और इस मामले में स्थानीय पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
ADVERTISEMENT