उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की इंदिरापुरम पुलिस ने एक मॉल स्थित एक स्पा सेंटर (मसाज केंद्र) में छापा मार कर अनैतिक देह व्यापार में लिप्त रहने के आरोप में पांच पुरुष और चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. खबर है कि रुद्रा नामक इस स्पा सेंटर का एक अश्लील वीडियो पुलिस को मिला था, जिसके बाद यहां पर छापा मारा गया. गिरफ्तार लोगों मे सेंटर का संचालन करने वाली युवती भी शामिल है. हालांकि, स्पा सेंटर का मालिक अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.
ADVERTISEMENT
मामले में पुलिस ने क्या बताया?
सीओ इंदिरापुरम से मिली जानकारी के अनुसार,
“अश्लील वीडियो मिलने के बाद पुलिस टीम ने मॉल के बेसमेंट में चलने वाले स्पा सेंटर में छापेमारी की. पुलिस टीम को देखकर वहां हड़कंप मच गया. रिसेप्शन पर जीटीबी एन्क्लेव, दिल्ली की एक युवती और मंडावली, दिल्ली का एक युवक पुलिस टीम को मिला, जबकि स्पा सेंटर के ऑफिस में सोफे पर महाराजपुर इलाके की एक युवती बैठी मिली.”
अभय कुमार मिश्रा
उन्होंने आगे बताया, “पूछताछ में पता चला कि दोनों ग्राहकों का इंतजार कर रही थीं. इस दौरान दो कमरे बंद मिले, जिनमें दो जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए.”
पुलिस के अनुसार पकड़े गए पुरुष आरोपियों की पहचान नितिन, राशिद, अजय कुमार, कुणाल और अंकित के तौर पर हुई है जबकि चार महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है
गाजियाबाद: चलती गाड़ी पर चढ़कर युवकों ने किया डांस, इतने का चालान हुआ कि होश ठिकाने आए
ADVERTISEMENT