इटावा: गर्लफ्रेंड से मिलने गया था लड़का पर मिली मौत, लड़की के घरवालों ने उठाया खौफनाक कदम

अमित तिवारी

• 08:13 AM • 09 May 2023

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा में एक हैरान कर देनमे वाली घटना सामने आई है. जहां एक एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलना…

UPTAK
follow google news

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा में एक हैरान कर देनमे वाली घटना सामने आई है. जहां एक एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलना महंगा पड़ गया. प्रेमिका की मां और चाचा ने लड़के की हत्या कर दी और लाश को भूसे के ढेर में में छिपा दिया था. लड़के की जब खोज बीन की गई तो उसकी लाश भूसे की ढ़ेर में बरामद हुई. घटना के बाद पुलिस ने लड़के के हत्यारों की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने प्रेमिका की मां और उसके चाचा को गिरफ्तार करते हुए असलहा को बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ें...
 भूसे के ढेर में मिली लाश

बता दें कि इटावा जिले के थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला पर्से में दो दिन पूर्व गांव के ही अलग भूसा भरने वाले कमरे में मृतक अभिषेक की लाश मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया था. गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर हत्या का खुलासा कर दिया. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या होने की वजह को जानने के लिए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ की गई तो पता चला कि मृतक अभिषेक की प्रेमिका ने लड़के को घर बुलाया था, जहां पर उसकी मां ने और चाचा ने देख लिया, इससे आक्रोशित होकर सिर में डंडा मारकर घायल कर दिया और दुपट्टे रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी.

पड़के गए हत्यारे

पकड़े गए हत्या आरोपितों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मृतक अभिषेक दोहरे बालिका को परेशान करता था, इसी बात का सबक सिखाने के लिए हम लोगों ने बालिका के के माध्यम से अभिषेक को बुलवाकर गांव के ही भूसे वाले घर में रस्सी व दुपट्टा से गला घोट दिया और उसके बाद पास में ही बने नीम के पेड़ के नीचे रस्सी और दुपट्टा छिपा दिया था.

वहीं इस घटना पर एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि मृतक अभिषेक के पिता राजमिस्त्री का कार्य करते हैं. इनका बेटा अपने पड़ोस की लड़की से मिलने गया था तो वही लड़की की मां और उसके चाचा ने मिलकर हत्या कर दी.

    follow whatsapp