‘दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर की थी हत्या’, दोषी पति और ससुर को उम्रकैद

भाषा

• 11:20 AM • 02 Nov 2021

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की एक विशेष अदालत ने दहेज हत्या के एक मामले में आरोपी पति और ससुर को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की एक विशेष अदालत ने दहेज हत्या के एक मामले में आरोपी पति और ससुर को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनाई है.

यह भी पढ़ें...

अभियोजन पक्ष के वकील और सहायक शासकीय अधिवक्ता घनश्याम पांडे ने मंगलवार को बताया कि इटियाथोक थाना क्षेत्र के जुगराजपुर कठौआ गांव के रहने वाले अशर्फीलाल ने 16 मई 2019 को खरगूपुर थाने में अपने बहनोई राजेश वर्मा और उसके पिता सत्यनारायण वर्मा के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था.

उन्होंने बताया कि मुकदमे में वादी ने आरोप लगाया था कि उसने अपनी बहन सुषमा की शादी वर्ष 2016 में राजेश के साथ की थी, शादी के कुछ दिनों बाद से ही राजेश और उसका पिता सत्यनारायण दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करने लगे, मांग पूरी नहीं होने पर वे सुषमा से अक्सर मारपीट करते थे और 16 मई 2019 की शाम राजेश और सत्यनारायण ने सुषमा की हत्या कर दी.

विशेष न्यायाधीश मोहम्मद नियाज अहमद अंसारी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सोमवार शाम आरोपी राजेश और उसके पिता सत्यनारायण को हत्या का दोषी करार देते हुए उम्रकैद और 10-10 हजार जुर्माने की सजा सुनाई.

यूपी: दहेज का केस दर्ज करने के 14 घंटे के भीतर हुई महिला की हत्या, जानें पूरा मामला

    follow whatsapp