गोरखपुर में OLX के माध्यम से गाड़ी देखकर खरीदने के बहाने उसे चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से चोरी हुई मोटरसाइकिल बजाज पल्सर बरामद किया गया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बिहार के रहने वाले अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी बबलू कुमार सिंह बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है.
पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने बताया कि रामगढ़ताल थाना निवासी इनामुल्लाह ने अपनी बजाज पल्सर को बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था.
उन्होंने बताया, “आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इनामुल्लाह से उनकी गाड़ी खरीदने के लिए मोबाइल से संपर्क किया, गाड़ी देखने-चलाने की बात की गई. 2 फरवरी को बबलू कुमार सिंह अपने साथियों के साथ गोरखपुर एयरपोर्ट पर चार पहिया वाहन से आया और वहां पर एक चार पहिया वाहन बुक किया, उस चार पहिया वाहन के ड्राइवर से इनामुल्लाह से बात कराया फिर झारखंडी महादेव गेट पर बुलाया और चार पहिया वाहन के ड्राइवर से वहां से लौटने पर पैसा देने की बात कही.”
उन्होंने आगे कहा, “चार पहिया वाहन से झारखंडी महादेव पर पहुंचकर इनामुल्लाह को अपनी गाड़ी बजाज पल्सर को लेकर आया हुआ, चार पहिया से उतरकर बताया कि जो चार पहिया वाहन चला है. मेरे बड़े भाई हैं उनसे अपनी गाड़ी की प्रशंसा कर दीजिए, मैं गाड़ी चेक करके लेकर जाऊंगा फिर आरोपी बबलू कुमार सिंह गाड़ी चलाने और चेक करने के बहाने से वहां से गाड़ी लेकर भाग गया.”
पुलिस अधीक्षक ने बताया, “पीड़ित की शिकायत पर 9 फरवरी 2022 को अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज हुआ था. आज चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद करते हुए आरोपी बबलू कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. मामले में शामिल अन्य 2 आरोपियों की तलाश जारी है.”
गोरखपुर: ‘तीन बदमाशों ने महिला की गोली मारकर की हत्या’
ADVERTISEMENT