प्रेमी के लिए लड़की ने रची साजिश, अपनी कद-काठी की कॉल गर्ल बुला उसे मारा फिर गढ़ी ये कहानी

भूपेंद्र चौधरी

• 04:17 PM • 01 Dec 2022

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना थोड़ी फ़िल्मी है लेकिन दिल दहलाने वाली है. ग्रेटर नोएडा निवासी…

UPTAK
follow google news

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना थोड़ी फ़िल्मी है लेकिन दिल दहलाने वाली है. ग्रेटर नोएडा निवासी एक युवती ने अपने मां-पिता की मौत के लिए दूसरों को जिम्मेदार मानते हुए इसका बदला लेने के लिए एक खौफनाक कहानी रच डाली. इसके लिए उसने अपने प्रमी के साथ मिलकर एक लड़की की जान ले ली.

यह भी पढ़ें...

मामला दादरी का बडपुरा गांव का है. 12 नवंबर को दादरी पुलिस को सूचना मिलती है कि 21 साल की एक लड़की ने आत्महत्या कर ली है. लड़की की बॉडी का चेहरा जला हुआ है.

पुलिस को लड़की के शव के पास एक सुसाइड नोट मिला जिस पर लिखा था कि मेरा चेहरा जल गया अब मैं इस चेहरे के साथ जीना नहीं चाहती. मृत लड़की का नाम पायल बताया गया. लड़की के परिवार में दो भाई हैं. माता-पिता ने इस साल मई में आत्महत्या कर ली था. वहीं लड़की के भाई  बॉडी को अपनी बहन समझकर उसका अंतिम संस्कार कर देते हैं.  लेकिन ये बॉडी पायल की नहीं बल्कि हेमलता की थी.

जानकारी के मुताबिक पायल अपने माता-पिता की आत्महत्या के लिए अपने भाई के ससुरालीजनों को जिम्मेदार मानती थी और उनकी हत्या की योजना बना रही थी. इससे पहले उसने खुद को मरा घोषित करने के लिए एक ऐसी लड़की को निशाना बनाया जिसका इस कहानी से कोई लेना-देना ही नहीं था.

पायल ने अपने जैसी कद काठी की दिखने वाली कॉल गर्ल को बढ़पुरा गांव स्थित घर बुलाकर की हत्या. इस हत्या में उसका प्रेमी भी उसके साथ था. पायल ने अपने आप को मरा साबित करने के लिए कॉल गर्ल को अपने कपड़े पहनाए और उसका चेहरा भी जला दिया. पायल भाटी अपने मंसूबों में लगभग कामयाब हो गई थी लेकिन पुलिस की गहन छानबीन और कॉल डिटेल के हिस्ट्री के सहारे दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. फिलहाल शुक्रवार को पुलिस इस मामले का करेगी पूरा खुलासा.

बिजनौर: शख्स ने प्रेमिका के साथ रहने और कर्ज उतारने के लिए रची खौफनाक साजिश, ऐसे खुला राज

    follow whatsapp