ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के गांव देवटा में एक पत्नी ने प्रेमी से कहकर अपने ही पति की हत्या करा दी. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए पत्नी समेत तीन को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक ईंट, खून से सने कपड़े बरामद किए हैं.
ADVERTISEMENT
बीते 19 मई को दोपहर में गांव देवटा में स्थित पशु अस्पताल के पास झाड़ियों में एक सतीश नाम के युवक के शव की सूचना उसके बड़े भाई ने दी. सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एल्कोहल का सेवन होने और मृतक के सिर पर गंभीर चोट होने की बात सामने आई. इसी को आधार बनाकर पुलिस आगे की जांच में जुट गई. पुलिस का शक का था कि मृतक को पहले शराब का सेवन कराया गया और फिर उसकी हत्या की होगी.
पुलिस ने आगे की कार्रवाई में गांव के ही एक युवक रामकिशोर को गिरफ्तार किया और फिर उसके साथी को पकड़ा. जिसके बाद एक के बाद एक घटना की कड़ी खुलती चली गई. पूछताछ में आरोपी रामकिशोर ने बताया कि उसका मृतक सतीश की पत्नी पूजा से संबंध थे, जिसके चलते पूजा अपने पति को रास्ते से हटाना चाहती थी.
आरोपी पत्नी ने एक प्लान तैयार किया. आरोपी महिला ने कहा कि सतीश की हत्या कोई और नहीं बल्कि रामकिशोर करेगा. जिसके लिए रामकिशोर ने हामी भर ली और गांव के ही अपने दोस्त मंजीत को इस घटना को अंजाम देने में लिए तैयार किया.
पुलिस की पूछताछ में बताया कि प्लान के मुताबिक सतीश को बुलाया और शताब पिलाने के बाद उसको नशा हो गया. फिर उसके सिर को ईंट से कुचल दिया. आरोपियों ने शव को यहीं झाड़ियों में छिपा दिया. पुलिस ने पूजा व इसके प्रेमी राम किशोर सहित घटना में शामिल मंजीत को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट खून से सने हुए कपड़े भी बरामद किए हैं.
आजमगढ़: भाई ने बहन का गला काटकर हत्या कर दी, सामने आई ये वजह
ADVERTISEMENT