उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कथित तौर पर रेप की शिकार के बाद एक नाबालिग लड़की ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. नाबालिग को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. यह मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र का है.
ADVERTISEMENT
पुलिस में दर्ज FIR के मुताबिक, पीड़िता का पड़ोसी युवक दीपेंद्र कुमार उसे बहला-फुसला कर अपने घर ले गया और बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया. युवती की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी के घर पहुंचे परिजनों उसे अपने साथ ले गए.
जानकारी के मुताबिक, रिपोर्ट दर्ज करवाने से पहले ही लड़की ने लोक-लाज के डर से जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की.
जिला अस्पताल में भर्ती नाबालिग ने बताया कि दीपेंद्र ने उसे बंधक बनाकर गलत काम किया है. लोक-लाज के भय से उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था.
वहीं इस मामले में मौदहा कोतवाली प्रभारी पवन पटेल ने बताया कि पीड़िता ने उनके सामने रेप की बात नहीं कही है, इसलिए उन्होंने अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. अगर रेप की पुष्टि होती है तो धाराओं को बढ़ाया जाएगा.
बलिया: खेल रही पांच वर्षीय बच्ची को बहला फुसलाकर ले गया पड़ोसी, फिर किया रेप
ADVERTISEMENT