यूपी के बांदा में मिशन शक्ति के तहत बुलडोजर कार्यवाही लगातार जारी है. वहीं शनिवार शाम पुलिस ने एक दुष्कर्म करने वाले आरोपी के घर बुलडोजर चलाकर बड़ी कार्यवाही की है. पुलिस के इस कदम से इलाके में हड़कंप मच गया. इस मामले पर SP अभिनंदन का कहना है कि जो भी महिला संबंधी अपराध कारित करेगा उसके घर बुलडोजर चलाकर कार्यवाही की जाएगी. बीते 15 दिनों में यह तीसरी बार देखने को मिला है, जिससे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि यह मामला कमासिन थाना इलाके के एक गांव का है. यहां की रहने वाली एक महिला ने पुलिस में शिकायत के दौरान बताया कि उसकी 9 वर्षीय बेटी घर पर खेल रही थी, उसी दौरान रिश्ते में लगने वाला चाचा उसे बहला फुसलाकर पास के पशु बाड़े में ले गया. जहां उसने वारदात को अंजाम दिया.
बच्ची की चीखने चिल्लाने पर परिजन और आसपास लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. परिजन बच्ची को लेकर थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की. शिकायत के बाद पुलिस ने 376AB, पॉक्सो सहित गंभीर धाराओ में केस दर्ज किया. पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था.
वहीं इस मामले के सामने आने के बाद एसपी ने घटना के दिन बुलडोजर चलाने का थाना प्रभारी आदेश दिया था, जिस पर आज शनिवार अवैध निर्माण को ढहा दिया गया.
इस मामले में SP अभिनंदन ने बताया कि थाना कमासिन क्षेत्र में एक 9 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी के घर पर बने अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया. आरोपी ने 8 फरवरी को एक नाबालिग के साथ घटना की थी. आरोपी रिश्ते में चाचा लगता है. इस प्रकार से आगे यदि कोई महिला संबंधी अपराध कारित करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई जारी है.
बिजनौर में है गांधी परिवार का खजाना, इंदिरा गांधी की 73 किलो चांदी 50 सालों से रखी है यहां
ADVERTISEMENT