Gonda Crime News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से ‘जरायम की दुनिया’ का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि एक युवक और युवती की हत्या कर दी गई. बता दें कि यह वारदात युवती के घर घटी, जब युवक उससे मिलने गया था. आरोप है कि युवक और युवती को आपत्तिजनक हालत में देख लड़की के परिजनों ने उनकी हत्या कर दी. गोंडा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के मुताबिक, युवक का शव डेढ़ किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में मिला जबकि युवती की लाश को अयोध्या में दफना दिया गया.
ADVERTISEMENT
अब जानिए पूरा मामला
गोंडा के एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि दोनों युवक और युवती की आपस में दोस्ती थी. दोनों एक दूसरे से अक्सर मिला जुला करते थे. उन्होंने बताया कि गोंडा के थाना धानेपुर क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की सतीश नामक युवक जिसकी उम्र लगभग 19 -20 साल वह पिछली रात से घर नहीं लौटा है. इस सूचना पर तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर जांच के लिए थाना प्रभारी और उप निरीक्षक को रवाना किया गया.
युवक का युवती के घर और फिर…
बकौल एसपी, इसी क्रम में यह जानकारी प्राप्त हुई कि गुमशुदा युवक की एक युवती के साथ मित्रता थी. उसी से मिलने के लिए वह उसके घर पर गया था. यहां पर उसे युवती के माता-पिता और अन्य परिजनों द्वारा देख लिया गया. उन्होंने बताया कि इसी बात से आवेश में आकर युवती के भाई और पिता ने दोनों की हत्या कर दी. इसके बाद सतीश के शव को चारपाई पर लिटाया और गांव के बाहर गन्ने के खेत में चारपाई समेत फेंक दिया गया. सुबह होने के घरवाले आनन-फानन में लड़की के शव को अयोध्या ले गए और वहां खेत में दफना कर लौट आए.
एसपी ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई. उनके द्वारा जुर्म कुबूल कर लिया गया है. युवती के पिता व भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, युवक के शव का पोस्टमॉर्टम करा दिया गया है.
ADVERTISEMENT