नौकरानी को पत्नी की तरह रखते थे बुजुर्ग, फिर इस हाल में मिली बॉडी, बेटी ने लगाए बड़े आरोप

अमित श्रीवास्तव

• 03:23 PM • 15 Jun 2023

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक नौकरानी पर बुजुर्ग शख्स की हत्या का आरोप लगा है. इस वारदात के बाद से ही नौकरानी फरार…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक नौकरानी पर बुजुर्ग शख्स की हत्या का आरोप लगा है. इस वारदात के बाद से ही नौकरानी फरार है. पुलिस को करोड़पति बुजुर्ग की लाश उसके कमरे में सड़ी गली अवस्था में मिली. मामला झांसी शहर के बॉर्डर पर बसे डेली गांव का है.

यह भी पढ़ें...
क्या है पूरा मामला?

बैंक से रिटायर्ड 72 वर्षीय बुजुर्ग शंकरलाल कुशवाहा कई सालों से अपने परिवार से अलग होकर दूसरे घर मे रहते थे. अपने दूसरे घर में उन्होंने घर का काम करने के लिए एक महिला को नौकरानी के तौर पर रखा था. बकायदा, मृतक शंकरलाल ने अखबार में विज्ञापन देकर इस महिला को नौकारानी के लिए चयन किया था.

आरोप है कि बाद में नौकरानी ने करोड़पति बुजुर्ग को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और घर में मृतक की पत्नी बनकर रहने लगी. मृतक शंकरलाल की बेटी ने आरोप लगाया है कि उसके पिता की हत्या नौकरानी ने ही की है.

बेटी ने लगाए बड़े आरोप

बेटी के अनुसार, पापा परिवार के हर सदस्य, यहां तक कि मां से भी नाता तोड़ चुके थे और परिवार से अलग दूसरे घर मे रहने लगे थे. कुछ साल पहले उन्होंने घर के काम के लिए एक सीमा नाम की नौकरानी को रख लिया था. जब सीमा ने देखा कि पिता के पास बहुत पैसा है तो उसने उन्हें प्रेम जाल में फंसाकर उनका घर और पैसा अपने नाम कर लिया.

मृतक के परिजनों के अनुसार, सीमा के प्रेम में फंसे शंकरलाल ने उसे कई लाख रुपये के गहने बनवाए. उसका बीमा भी कराया था. बेटी का मानना है कि कहीं न कहीं उसके पिता की हत्या सीमा ने कराई है.

वीआरएस लेकर घर पर लगे थे रहने

शंकरलाल बैंक में असिस्टेंट मैनेजर थे. बैंक में नौकरी करने से पहले वह एयरफोर्स में जॉब करते थे. वहां से रिटायर्ड होने के बाद पहले उन्होंने डाक विभाग में नौकरी की और जब डाक विभाग में नौकरी समझ नहीं आई तो उन्होंने बैंक में नौकरी कर ली. फिर उन्होंने बैंक की नौकरी से भी समय से पहले साल 2008 में वीआरएस लेकर घर पर ही रहने लगे.

इस वजह से परिवार से तोड़ा नाता

शंकरलाल ने अपनी खुद की एक संस्था घर पर ही खोलकर दिव्यांग और गरीबों की सेवा करने लगे थे. जब संस्था के ऑफिस में बाहर के कई लोग घर आने लगे तो इसपर परिवार के लोगों ने ऐतराज जताया. शंकर लालकी पत्नी भी रेलवे में जॉब करती थी, इसलिए उनके नौकरी पर जाने के बाद घर मे शंकरलाल का बेटा सुमित और बेटी सुप्रिया घर मे अकेले ही रहते थे, इसलिए बाहर के लोगों का घर मे आने पर परिवार के अन्य सदस्य को ऐतराज था. इस कारण परिवार के लोगों ने संस्था बंद करने का दबाव शंकरलाल पर बनाया, लेकिन वह नहीं माने और एक दिन मां और पिता के झगड़े के बाद उन्होंने परिवार से नाता तोड़ लिया.

शंकरलाल घर छोड़ कर दूसरे घर मे रहने लगे. शंकरलाल ने जब से परिवार से नाता तोड़ा था तब से उन्होंने परिवार के लोगों से मतलब रखना भी बंद कर दिया था. यहां तक कि वह पिछले साल हुई अपने बेटे सुमित की शादी में भी नहीं आए.

परिवार से नाता तोड़ शंकरलाल झांसी के डेली गांव में रॉयल सिटी के पीछे बनी एक कोठी में रहने लगे और घर के काम के लिए अखबार में विज्ञापन देकर सीमा नामक नौकरानी को रख लिया.

नौकरानी पत्नी बनकर रहने लगी

आरोप है कि नौकरानी सीमा ने धीरे-धीरे शंकरलाल को अपने प्रेम जाल में फंसाकर अपने बच्चों को भी शंकर लाल के घर मे रख कर खुद भी शंकर लाल की पत्नी बन कर रहने लगी.

शंकरलाल की बेटी का आरोप है कि पहले नौकरानी सीमा ने पापा से मकान अपने नाम कराया फिर अपने लिए गहने आदि भी बनवाए. उसने पापा से अपने नाम पर दो लाख रुपये की बीमा पॉलिसी भी करवाई और उसने एक करोड़ रुपये से ज्यादा का मकान 49 लाख रुपये में बिकवा दिया. इसी पैसे से अपने भांजे को 10 लाख रुपये भी पापा से दिलवाए थे. बेटी ने पुलिस को बताया कि उसे पूरा शक है कि उसी नौकरानी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

पुलिस ने क्या कहा?

मौके पर पहुंचे झांसी के एसएसपी राजेश एस को मामला हत्या का प्रतीत हुआ तो उन्होंने मामले के खुलासे के लिए झांसी के एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम को गठित कर दिया है.

उन्होंने बताया कि परिवार की एक नौकरानी पर शक है, जो कि अभी फरार है. उसके बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस की टीमें हत्याकांड के खुलासे के लिए लगाई गईं हैं. जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाए.

 

    follow whatsapp