कानपुर: रेलवे लाइन के पास मिली युवती की जली हुई बॉडी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

रंजय सिंह

• 12:28 PM • 27 Oct 2021

कानपुर के अकंपुर के चकेरी इलाके में एक कंसलटिंग कंपनी में काम करने वाली युवती की जली हुई बॉडी मंगलवार, 26 अक्टूबर को रेलवे लाइन…

UPTAK
follow google news

कानपुर के अकंपुर के चकेरी इलाके में एक कंसलटिंग कंपनी में काम करने वाली युवती की जली हुई बॉडी मंगलवार, 26 अक्टूबर को रेलवे लाइन के पास बरामद हुई है. पुलिस प्रथम दृष्टया अपहरण कर हत्या का मामला मानकर छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ें...

सोमवार, 25 अक्टूबर शाम को युवती जब अपनी कंपनी से घर नहीं आई, तो परिजनों ने रात में उसके गुमशुदी की रिपोर्ट लिखाई. लेकिन, रात में पुलिस उसकी कोई खोजबीन नहीं कर पाई. मंगलवार, 26 अक्टूबर सुबह जब युवती की लाश मिली तो परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया.

मंगलवार, 26 अक्टूबर को पोस्टमॉर्टम होने के बाद परिजनों ने युवती का शव रातभर घर में रखकर अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. बताया जा रहा है कि युवती पहले जिस कंपनी काम करती थी, उस कंपनी के मालिक और उसकी महिला मित्र से उसका विवाद हो गया था. परिजनों ने इन्हीं पर हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है.

युवती के भाई ने बताया, “मेरी बहन रात को घर नहीं आई, उसका फोन बंद था. हमने गुमशुदी की रिपोर्ट लिखाई. सुबह पुलिस ने बताया कि उसकी बॉडी मिली है. उसका पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें चोट मिली है. उसकी हत्या की गई है. पुलिस अगर रात में खोजबीन करती तो उसकी जान बच जाती.”

वहीं, इस मामले में एसपी कानपुर त्रिपुरारी पांडेय ने बताया, “चकेरी इलाके में एक लड़की की जली हुई बॉडी मिली है. प्रथम दृष्ट्या अपहरण और हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.”

कानपुर: मिट्टी का टीला धंसने से 2 महिलाओं की मौत, 6 घायल

    follow whatsapp