Uttar Pradesh News: देश की राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में एक नाबालिग लड़की की बेहरमी से हत्या (Delhi Minor girl murder case) कर दी गई. इस हत्याकांड का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया. वहीं वारदात को अंजाम देने वाले लड़के साहिल को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है. एक तरफ इस हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ लोग आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने आरोपी को लेकर एक दावा किया है.
ADVERTISEMENT
https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1663124624841003010
वारदात को अंजाम देने वाले लड़के साहिल की गिरफ्तारी का दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी और साथ ही में एक फोटो भी जारी किया. वहीं इस फोटो को ट्वीट करते हुए भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि, ‘इसी हैवान ने दिल्ली में नाबालिग लड़की को बेरहमी से चाकुओं से गोद कर मार डाला. इस साहिल के हाथ में कलावा कैसे ? ये लव जिहाद है …ये बेटियों के ख़िलाफ़ सुनियोजित हमला है.’वहीं इससे पहले घटना को लेकर उन्होंने कहा था, ‘ताज्जुब और डराने वाली बात यह है कि इस तरह की वारदात को राजधानी में बेखौफ होकर अंजाम दिया जा रहा है. हालात इतने खराब हैं कि दिल्ली में ही गली-गली में ‘द केरल स्टोरी’ जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं.’
दिल्ली पुलिस ने किया ये दावा
हांलाकि की कपिल मिश्रा के किसी भी दावे की पुष्टि यूपी तक नहीं करता है. वहीं आरोपी के गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल CP दीपेंद्र पाठक ने बताया कि, ‘ दिल्ली पुलिस ने लड़की के हत्या के आरोपी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ़्तार किया है और उसे यहां लेकर आ रहे हैं. मामले में हम सभी साक्ष्यों को एकत्रित कर कोर्ट में पेश कर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश करेंगे.’ उन्होंने आगे ये जानकारी दी कि, ‘अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और पीड़ित एक-दूसरे को जानते थे और कुछ झगड़ा हुआ. आरोपी (साहिल) के मन में इस बात को लेकर रंजिश थी जिस कारण उसने इस तरह का जघन्य अपराध किया.’
ADVERTISEMENT