UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली के थाना सीबीगंज इलाके में एक पिता ने अपनी 17 साल की नाबालिग बेटी की ऑनर किलिंग में हत्या कर दी. जात-बिरादरी में लड़की के पिता की बदनामी हो रही थी. इसी की वजह से पिता ने अपनी ही बेटी को मार डाला. हत्या करने के बाद आरोपी पिता पुलिस के पास चला गया और अपना जुर्म बता दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बता ये भी जा रहा है कि पिता ने 2 दिन पहले ही बेटी के साथ रेप का केस दर्ज करवाया था.
ADVERTISEMENT
मृतका के भाई का कहना है कि उसकी बहन ने दूसरी जाति के लड़के से प्यार किया. उसके भाई ने कहा कि वह लोग दलित हैं. मगर हमारी बहन ने दूसरी जाति के लड़के से प्यार किया. समाज में हमारी बदनामी हो रही थी. ऐसे में पिता ने ये कदम उठाया. परिजनों का ये भी कहना है कि मृतका नाबालिग 3 महीने की गर्भवती भी थी.
ये है पूरा मामला
यह पूरा मामला बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के गुरुकुलपुर गांव का बताया जा रहा है. गांव निवासी किसान की 17 साल की बेटी पड़ोसी गांव के युवक से बात करती थी. आरोप है कि आरोपी प्रेमी ने नाबालिगा के साथ रेप किया. जब यह बात लड़की के पिता को चली तो उन्होंने बेटी के घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी. पिता ने पुलिस में भी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया.
पुलिस ने लड़की के 161 के बयान दर्ज किए. बयान में पीड़िता ने बताया था कि भूरा उसके साथ पिछले 3 महीनों से घटना को अंजाम दे रहा था और वह 3 महीने की गर्भवती भी है. ये पूरा मामला समाज को पता चल गया था, जिससे परिवार की भी बदनामी हो रही थी. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया था.
फिर पिता ने बेटी को ही मार दिया
आरोपी पिता का कहना है कि आरोपी ने पहले शादी की बात की. मगर फिर वह शादी की बात से हट गया. ऐसे में समाज में उसके और उसके परिवार की बदनामी हो रही थी. ऐसे में उसने रात में बेटी की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने ये बताया
रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब पिता ने खुद बताया है कि उसने बेटी की हत्या कर दी है. जांच के दौरान सामने आया है कि मृतका का रिश्ता परिवार ने तय कर दिया था. मगर वह प्रेमी से ही शादी करना चाहती थी. मगर परिवार को रिश्ता मंजूर नहीं था. आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT