Banda News : यूपी के बांदा जिले की रहने वाली छात्रा का शव उसका प्रेमी अपनी गाड़ी में रखकर 300 किलो मीटर तक घूमता रहा. फिर उसने अपने आपको बचाने के लिए झांसी उरई हाइवे में जंगलों की झाड़ियों में उसका शव फेंक कर फरार हो गया. पुलिस ने जंगल से शव बरामद किया, जांच पड़ताल शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा सामने आया. लड़की प्रयागराज में रहकर तैयारी कर रही थी, उसका लव अफेयर कानपुर के रहने वाले शिखर शुक्ला से चल रहा था, लड़की ने मिलने के लिए प्रयागराज बुलाया, न आने पर उसने खौफनाक कदम उठा लिया.
ADVERTISEMENT
गर्लफ्रेंड की लाश लेकर घूमता रहा प्रेमी
लड़के ने जब प्रयागराज पहुंचकर कमरे में शव फंदे से लटकता देखा तो उसके भी होश उड़ गए. आरोपी लड़के ने खुद को बचाने के लिए अपने लवर की लाश को गाड़ी में डाला और उरई झांसी हाइवे पर फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, बांदा की रहने वाली एक छात्रा जो प्रयागराज में रहकर तैयारी कर रही थी. पिता रविकरन सिंह ने बताया कि, वह पिछले माह बांदा से प्रयागराज गयी थी. 25 अक्टूबर को उन्होंने जब फोन किया तो फोन नहीं रिसीव हुआ. प्रयागराज में पता किया तो कुछ जानकारी नहीं मिली तो खोजबीन शुरू की गई. इसके बाद न मिलने पर 10 नवम्बर को थाना कोतवाली नगर में मामले की जानकारी दी. पुलिस ने FIR दर्ज करके खोजबीन और काल डिटेल से ट्रेश करना शुरू किया.
इस बात से नाराज थी छात्रा
पुलिस के मुताबिक आसपास के जिलों में खोजबीन कराई गई, तो झांसी उरई हाइवे पर मिली लाश से मृतक अमृता की पहचान हुई. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो मौत का कारण हैंगिग आया. इसके बाद विवेचना के क्रम में पुलिस ने कानपुर के रहने वाले युवक शिखर शुक्ला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि मृतक युवती का कानपुर के रहने वाले सख्स से काफी दिनों से लव अफेयर चल रहा था. बीते 21 अक्टूबर ने युवती ने आरोपी युवक को मिलने के लिए कानपुर से प्रयागराज बुलाया और फोन में शादी का दबाव बनाया. जिसके बाद आरोपी युवक प्रयागराज पहुंचा तो देखा कि युवती का शव फंदे से लटक रहा है.
उसने अपने बचाव के लिए उसका शव अपनी गाड़ी में डाला, प्रयागराज से 300 किलोमीटर दूर झांसी उरई हाइवे पर जंगलों में फेंक दिया. पुलिस ने शव बरामद करके पोस्टमार्टम कराया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने दी ये जानकारी
वहीं इस घटना पर ज्यादा जानकारी देते हुए बांदा के डीएसपी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि, 'रविकरन सिंह द्वारा अपनी बालिग बेटी के गायब होने की सूचना दी गई थी. जिसके सम्बन्ध में केस दर्ज किया गया था. विवेचना के दौरान कानपुर के रहेन वाले शिखर शुक्ला नाम सामने आया. पूछताछ में पता चला कि उसका और मृतक युवती का अवैध संबंध था. अमृता प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करती थी, जो आरोपी युवक को बार-बार मिलने बुलाती थी. 21 अक्टूबर की रात अमृता ने शिखर को प्रयागराज बुलाया कि अगर तुम प्रयागराज नहीं आओगे तो वह सुसाइड कर लेगी. इस पर शिखर जब भागकर प्रयागराज पहुंचा तो तब तक अमृता ने आत्महत्या कर ली थी. इस पर शिखर ने अमृता के शव को अपनी कार में रखा और उरई झांसी हाइवे के जंगलों में फेंक दिया. शव का पोस्टमार्टम कराया गया. बांदा पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच करके आरोपी शिखर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.'
ADVERTISEMENT