Lucknow News: 18 साल पुराने हत्याकांड में सजा मिलने के बाद भी 2 साल से फरार चल रहीं रिटायर्ड डीआईजी की पत्नी को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि लखनऊ पुलिस ने गाजीपुर इलाके से रिटायर्ड डीआईजी पीके मिश्रा की पत्नी अलका मिश्रा को मालती शर्मा हत्याकांड में गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि 7 जून 2004 को लखनऊ के सर्वोदयनगर इलाके में हुई बीजेपी नेता मालती शर्मा हत्याकांड में दो साल पहले कोर्ट से सजा मिलने के बाद भी फरार चल रहीं हत्याकांड की मास्टरमाइंड अलका मिश्रा को गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट से सजा मिलने के बाद से रिटायर्ड डीआईजी पीके मिश्रा की पत्नी अलका मिश्रा फरार चल रही थीं, जिसपर कोर्ट ने कुर्की का नोटिस भी जारी कर दिया था.
बता दें कि सुधर नगर इलाके में मालती शर्मा और अलका मिश्रा के बीच स्थानीय राजनीति को लेकर वर्चस्व को लेकर लड़ाई चल रही थी. दोनों ही बीजेपी की राजनीति करती थीं. इसी वर्चस्व की लड़ाई में मालती शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना का खुलासा हुआ तो पकड़े गए शूटर राजकुमार और रोहित ने कुबूल किया कि मालती शर्मा की हत्या अलका मिश्रा के कहने पर की गई थी.
गौरतलब है कि घटना का खुलासा करने के बाद अलका को जेल भेजा गया ओर जमानत मिलने के बाद अलका मिश्रा बाहर आई थीं. 2 साल पहले कोर्ट ने अलका मिश्रा को हत्यकांड में सजा सुनाई थी. मगर जमानत मिलने के बाद से अल्का मिश्रा फरार थीं. और अब गाजीपुर पुलिस ने अल्का मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
लखनऊ: घर के अंदर अंगीठी जलाकर सो रही थी छात्रा, पुलिस ने दरवाजा खोला तो मचा कोहराम
ADVERTISEMENT