Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. लखनऊ में पुलिस महिला कर्मचारी ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में तैनात हेड कांस्टेबल पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. मामले की जांच की गई तो आरोप सही पाए गए. इसके बाद आरोपी हेड कांस्टेबल को ट्रांसफर कर दिया गया और विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए.
ADVERTISEMENT
महिला कांस्टेबल ने लगाए आरोप
जानकारी के मुताबिक लखनऊ पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में महिला सिपाही लखनऊ तबादला लेकर आई. इस दौरान पुलिस कमिश्नर के ऑफिस नंबर 57 में ज्वाइन करने का ऑर्डर लेकर पहुंची. वहीं एक हेड कांस्टेबल मोहम्मद जावेद ने पत्र देखने के नाम पर महिला कांस्टेबल से अभद्रता की और कमेंट किया. जिससे नाराज होकर महिला कांस्टेबल ने पुलिस कमिश्नर के यहां शिकायत की.
हुआ ये एक्शन
महिला कांस्टेबल की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर ने पूरे मामले की जांच जॉइंट कमिश्नर आकाश कुलहरी से कराई. जांच में महिला कांस्टेबल के आरोप सही पाए गए. आरोपों के सही पाए जाने के बाद पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई करते हुए आपरी हेड कांस्टेबल का दूसरे जिले में ट्रांसफर कर दिया और विभाग के कार्रवाई के लिए आगे बढ़ा दिया.
ADVERTISEMENT