Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad News) के थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र में 26 अगस्त को एक यूट्यूबर का शव खेत में बरामद हुआ था, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर जांच में जुट गई थी. इसके बाद रविवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए यूट्यूब पर जितेंद्र की हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से मृतक का मोबाइल, घटना के समय पहने हुए कपड़े और हत्या में इस्तेमाल हुआ डंडा बरामद किया है.
ADVERTISEMENT
यूट्यूबर की हत्या से मचा था हड़कंप
बता दें कि यूट्यूबर जितेंद्र सिंह शुक्रवार को घर से पास के गांव दूल्हापुर जाने की बात कहकर निकला था. देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों को अनहोनी की चिंता सताने लगी. यूट्यबूर की गुमदुशदी के बाद परिजन तलाश कर रहे थे. ग्रामीणों को जितेंद्र सिंह का शव दूल्हापुर भायपुर के जंगल में मिला. घटनास्थल के पास एक डंडा भी बरामद हुआ है. ग्रामीणों ने परिजनों को जितेंद्र सिंह के शव की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे परिजनों के होश उड़ गए. जितेंद्र सिंह का शव गन्ने के खेत में पड़ा था. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी.
दोस्त ही निकला हत्यारा
पुलिस मे मृतक के घरवालों से बातचीत की तो उन्होंने सुरेश नाम के एक व्यक्ति पर शक जाहिर किया. सुरेश मृतक का दोस्त था. पुलिस ने जब व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कूबूल कर लिया. सुरेश के साथ इस हत्या में शामिल एक और व्यक्ति अरविंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
कमीज के बटन से हुआ हत्या का खुलासा
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान शव के पास पड़े कमीज के बटन से हो पाई. घटनास्थल पर लाल कलर का कमीज का बटन पड़ा था, जब आरोपियों के कपड़ों से पहचान की गई तो हत्या का सफल अनावरण हो पाया. पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपियों ने बताया कि मृतक और उनके बीच एक गाड़ी को लेकर विवाद था. वहीं 25 अगस्त को मृतक और आरोपियों के बीच ये विवाद काफी गहरा गया. जिसके बाद आरोपी, जितेन्द्र को गन्ने के खेत में ले गए और डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी. बता दें कि मृतक जितेंद्र एक यूट्यूबर है, जिसका उजाला-91 नाम से चैनल है. इस काम में उसका साथी सुरेश में साथ देता था.
ADVERTISEMENT