बांदा में एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या, घर में जगह-जगह पर पड़े हुए थे शव

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा में दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक ही परिवार की चार लोगों की बेरहमी से हत्या…

UPTAK
follow google news

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा में दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक ही परिवार की चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोपियों ने किसी धारदार हथियार से एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. मृतकों में दंपति, एक महिला और एक बच्चा शामिल है.

यह भी पढ़ें...
परिवार की बेहरहमी से हत्या

सूचना पर पहुचीं पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है. डॉग और फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है और साक्ष्य जुटाने में जुटे हुए हैं. एक साथ एक ही परिवार की चार हत्याओं से बांदा दहल गया है, लोग पुलिस पर सवाल कर रहे हैं. मामला गिरवां थाना इलाके के बड़ोखर गांव का है. जानकारी के मुताबिक जहां 15 अप्रैल की रात किसी अज्ञात लोगों ने एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतकों में दंपति चुन्नू उम्र 70, कैलसिया उम्र 65, तीजनिया उम्र 76 व प्रियांशु 8 वर्ष की हत्या कर दी. आरोपियों ने जिसको जहां पाया वहीं मार दिया. क्योंकि मौके पर अलग-अलग शव पुलिस को मिले हैं.

रविवार सुबह घर का दरवाजा खुला होने पर आसपास के लोगों ने देखा तो होश उड़ गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मुताबिक घर मे मृतक चुन्नू के बेटे से विवाद चल रहा था, हो सकता है इस वजह से घटना को अंजाम दिया गया हो. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं इस घटना पर बांदा के SP अभिनंदन ने बताया कि “सूचना मिली कि बड़ोखर गांव जो थाना गिरवां में पड़ता है, वहां चार लोगों की हत्या कर दी गयी है. डॉग और फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है. मुआयना किया गया है, अभी जो पता चला है कि धारदार हथियार से हत्या की गई है. घर में किसी भी प्रकार से जबरजस्ती घुसने का प्रयास नहीं किया गया और इन लोगों के बीच आपसी विवाद सामने आया है. चुन्नू के लड़के से इनका लगातार विवाद चल रहा था. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि इनके लड़को ने घटना को अंजाम दिलाया है. मामले में जांच की जा रही है, एफआईआर लिख शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है”.

    follow whatsapp