Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के हुसैनपुर कला गांव में एक कंपाउंडर का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विनय गौतम ने रविवार को को बताया कि सुहैल (25) एक चिकित्सक के यहां कंपाउंडर के रूप में कार्य करता था. सुहैल के पिता द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस ने उसके शव को शनिवार को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
सीओ ने बताया कि सुहैल के पिता भूरा ने पुलिस को दी गई शिकायत में यह आरोप लगाया है कि पैसे के विवाद में उसके बेटे की हत्या कर दी गई, लेकिन 26 जून, 2022 को उसकी मौत का कारण दुर्घटना में हुई मौत बताया गया था और शव को दफना दिया गया था.
उन्होंने बताया कि पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
मुजफ्फरनगर: महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे की तस्वीर संग निकाली तिरंगा यात्रा, बताया मसीहा
ADVERTISEMENT