मुजफ्फरनगर: युवती को अगवा कर ‘गैंगरेप’, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

भाषा

• 04:13 PM • 06 Mar 2022

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा को कथित रूप से अगवा कर दिल्ली ले जाया गया, जहां पांच लोगों ने…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा को कथित रूप से अगवा कर दिल्ली ले जाया गया, जहां पांच लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने रविवार को बताया कि लड़की के परिवार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है.

थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत के मुताबिक, लड़की को शुक्रवार को खतौली में एक कॉलेज के बाहर से अगवा किया गया और एक कार से दिल्ली ले जाया गया जहां उसके साथ गैंगरेप किया गया.

पुलिस ने शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपियों ने उसे धमकी दी और घटना के बारे में किसी को नहीं बताने को कहा.

उन्होंने बताया कि छात्रा जब कॉलेज से घर नहीं पहुंची तो परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने अपराध के बाद उसे मेरठ में छोड़ दिया था.

थानेदार कुमार ने बताया कि शिवा, अरूण, अंश, वरूण और सुमित कुमार को मामले में नामजद किया गया है और उनकी तलाश की जा रही है.

मुजफ्फरनगर: स्कूल के शिक्षक और प्रबंधक आठ साल की बच्ची के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार

    follow whatsapp