Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बीते रविवार को सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील की खून से लथपथ लाश उनके ही बंगले से मिली थी. महिला वकील की हत्या का शक उनके ही पति पर जताया जा रहा था. इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था. मृतका सुप्रीम कोर्ट में वकील थी. अब इस मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. बता दें कि पुलिस ने महिला वकील के पति को गिरफ्तार कर लिया है. मगर पुलिस ने जिस तरीके से महिला वकील के पति को गिरफ्तार किया है, वह हैरान कर देने वाला है.
ADVERTISEMENT
सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि पुलिस ने महिला वकील के पति को उसके बंगले से ही पकड़ा है. दरअसल आरोपी पति अपनी पत्नी की हत्या को अंजाम देने के बाद उसी बंगले में छिप गया था. आरोपी बंगले के स्टोर रूम में छिप गया था. पुलिस ने आरोपी पति को देर रात 3 बजे स्टोर रूम से बाहर निकाला.
24 घंटे स्टोर में ही छिपा रहा आरोपी पति
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील रेनू सिन्हा का नोएडा सेक्टर-30 में कोठी है. बीते रविवार उनका शव उनकी कोठी से ही बरामद किया गया था. दरअसल महिला वकील पिछले 2 दिनों से फोन नहीं उठा रही थी. ऐसे में उनकी बहन उसने मिलने पहुंची तो वहां उनका शव मिला. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. जांच के बाद पुलिस को शक था कि महिला की हत्या उसके ही पति ने की है.
पुलिस आरोपी पति को खोज रही थी. मगर वह हाथ नहीं आ रहा था. बता दें कि पुलिस की कई टीमें आरोपी पति की तलाश में थी. तब तक पुलिस को पता नहीं था कि वह जिस आरोपी को खोज रही है. वह उनसे चंद कदमों की दूरी पर ही छिपा हुआ है.
दरअसल आरोपी पति हत्या को अंजाम देने के बाद कोठी के ही स्टोर रूम में छिप गया था. आरोपी पति करीब 24 घंटे तक स्टोर रूम में छिपा रहा. आरोपी को देर रात 3 बजे पुलिस ने स्टोर रूम से बाहर निकाला है.
ADVERTISEMENT