नोएडा पुलिस ने 5 बदमाशों को एनकाउंटर में यूं किया अरेस्ट, बरामद हुआ 3 लाख रुपये का कैमरा

भूपेंद्र चौधरी

• 07:50 AM • 16 Jul 2022

नोएडा पुलिस (Noida Police) ने लूटपाट करने वाले पांच बदमाशों को शनिवार सुबह मुठभेड़ (Noida Police Encounter) के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान…

UPTAK
follow google news

नोएडा पुलिस (Noida Police) ने लूटपाट करने वाले पांच बदमाशों को शनिवार सुबह मुठभेड़ (Noida Police Encounter) के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. बदमाशों के पास से दिल्ली के हर्ष विहार निवासी कैमरामैन जितेंद्र से लूटा गया करीब तीन लाख रुपए कीमत का कैमरा, देसी तमंचा, दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह गश्त पर निकली पुलिस को सूचना मिली कि 10 जुलाई को दिल्ली निवासी कैमरामैन जितेंद्र से महागुन सोसायटी के पास से कैमरा लूटने वाले बदमाश कैमरा बेचने के लिए गाजियाबाद जा रहे हैं. इसके बाद, सेक्टर 113 के थाना प्रभारी शरद कांत और उनकी पुलिस टीम ने सेक्टर 112 के पास बदमाशों की तलाश में जांच शुरू की.

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) ने बताया कि पुलिस को मोटरसाइकिल पर सवार कुछ बदमाश आते दिखे. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो, बदमाश रुकने की बजाय वहां से भागने लगे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी.

सिंह ने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस की गोली एक बदमाश अंकित उर्फ बिट्टू सिंह को लगी। उन्होंने बताया कि इनके अन्य साथी ऋषि, विक्रांत जाटव, संदीप तथा नीरज गोयल को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है. घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अधिकारी ने बताया कि बदमाशों के पास से एक देसी तमंचा, चाकू, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि घायल बदमाश अंकित इससे पूर्व भी गिरफ्तार हुआ था. इन बदमाशों ने लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

नोएडा: फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर चलाने वाले 10 अरेस्ट, STF ने बताई ठगी की हैरतअंगेज कहानी

    follow whatsapp