Gautambudhh Nagar News: उत्तर प्रदेश के गौतबुद्धनगर जिले में एक आयुर्वेदिक डॉक्टर के खाते से कथित रूप से जालसाजी करके दो लाख रुपये निकाल लिए गए हैं. इस बाबत सेक्टर 20 थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
ADVERTISEMENT
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के मुताबिक, आयुर्वेदिक डॉक्टर विवेक कुमार गिरी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि कुछ दिन पहले कुछ लोग उनके पास आए और उन्होंने खुद को निजी बैंक का कर्मी बताया तथा उनके चालू खाते की ‘क्रेडिट लिमिट’ बढ़ाने के नाम पर कुछ दस्तावेजों पर उनके हस्ताक्षर ले लिए और तीन ‘कैंसिल चेक’ भी लिए.
सिंह ने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जालसाजों ने इन चेक के जरिए 27 सितंबर को डॉक्टर के खाते से दो लाख रुपये निकाल लिए और जब उन्हें खाते से पैसे निकलने का एसएमएस मिला तो उन्हें ठगी का पता चला.
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी नजर आ रहे हैं. उसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.
नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चलती कार अचानक बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूद कर बचायी जान
ADVERTISEMENT