Noida News: नोएडा के कासना थानाक्षेत्र के ढ़ाडा गांव में एक विवाहिता ने बीती रात को कथित रुप से आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि आरती के ससुराल वालों ने पुलिस को सूचना दी कि उसने आत्महत्या कर ली है. उनके अनुसार बीती रात को वह फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी.
ADVERTISEMENT
शुक्ला ने बताया कि इस मामले में मृतका के परिजनों ने उसके पति विकास, देवर मोहित तथा मोहित की पत्नी और सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया.
उनका आरोप है कि शादी के समय से ही आरोपी आरती को दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. उनके अनुसार दो साल पहले आरती की विकास से शादी हुई थी.
घायल स्वीटी के इलाज के लिए नोएडा के पुलिसकर्मी देंगे एक दिन का वेतन, जमा होंगे इतने रुपये
ADVERTISEMENT