युवक ने शादी का झांसा देकर किशोरी से बनाए संबंध, बच्ची पैदा हुई तो की ये शर्मनाक हरकत!

भाषा

• 12:58 PM • 19 Feb 2023

सहारनपुर जिले के देवबंद थाना इलाके में एक युवक द्वारा कथित तौर पर नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाने और…

UPTAK
follow google news

सहारनपुर जिले के देवबंद थाना इलाके में एक युवक द्वारा कथित तौर पर नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाने और बच्ची पैदा होने पर उसे खेत में फेंकने का मामला सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने रविवार को उक्त घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आज मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि देवबंद निवासी 17 वर्षीय एक नाबालिग किशोरी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया किवक्त रोड निवासी सलमान ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और जब वह गर्भवती हो गई तो युवक शादी के लिए टालमटोल करने लगा.

पीड़िता ने तहरीर में आरोप लगाया कि चार दिन पहले ही उसने एक बच्ची को जन्म दिया था जिसे आरोपी युवक सलमान जबरदस्ती जंगल में फेंकने को ले गया था और धमकी दी थी कि यदि उसने यह बात किसी को बताई तो वह उसे जान से मार देगा.

राय ने बताया कि अभी दो दिन पूर्व ही देवबंद के सांपला रोड पर एक किसान को नवजात बच्ची एक खेत की झाड़ी से बरामद हुई थी जिसका उसने इलाज कराया और फिलहाल उसका पालन-पोषण कर रहा है.

उन्होंने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी सलमान के विरुद्ध रविवार को संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार करते हुए विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया.

    follow whatsapp