संभल: 2 पक्षों ने छतों पर चढ़कर एक दूसरे पर बरसाए पत्थर, फायरिंग का भी आरोप, 16 हिरासत में

अभिनव माथुर

• 09:25 AM • 25 Oct 2022

Sambhal News: यूपी के संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र के सुनवर सराय गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच जमकर बवाल…

UPTAK
follow google news

Sambhal News: यूपी के संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र के सुनवर सराय गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ. गांव में बवाल के दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने अपने-अपने घरों से जमकर पत्थर बरसाए. वहीं इस दौरान एक पक्ष के लोगों पर फायरिंग करने का भी आरोप लगा है. बवाल के दौरान 5 लोग घायल हुए हैं, जबकि पुलिस ने आनन-फानन में करवाई करते हुए 16 लोगों को हिरासत में ले लिया है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल धनारी थाना क्षेत्र के सुनवर सराय गांव में घरों से पत्थरबाजी की जानकारी मिलते ही धनारी थाना पुलिस भारी बल के साथ गांव में पहुंची, तो यहां दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हो रही थी. हाल ये था कि अपने-अपने घरों की छतों पर चढ़े हुए दोनों ही पक्षों के लोग जमकर एक दूसरे पर पत्थरबाजी कर रहे थे. पुलिस ने घरों में घुसकर किसी तरह बावलियों को पकड़ने की कोशिश की, तो पुलिस को देखते ही बवाल करने वाले ग्रामीण मौके से फरार हो गए.

वहीं, सुनवर सराय गांव में दोनों पक्षों के बीच हुई पत्थरबाजी के दौरान 5 लोग पत्थर लगने से घायल भी हुए हैं. जिनको इलाज के लिए बहजोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है और उनका उपचार किया जा रहा है.

गांव में पहुंची पुलिस शुरुआती कार्रवाई में फिलहाल 16 लोगों को हिरासत में ले लिया है और उन्हें थाने ले आई है. वहीं पुलिस की शुरुआती जांच पड़ताल में अभी तक दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते ही पथराव होने का कारण सामने आया है. मगर अभी पूरी तरह से स्थिति पुलिस के सामने भी स्पष्ट नहीं हो सकी है.

वहीं, पथराव के दौरान घायल हुए एक पक्ष के ग्रामीण ने दूसरे पक्ष के लोगों पर घरों से फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है, लेकिन पुलिस अभी मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

सीओ बहजोई प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि सुनवर सराय गांव में दो पक्षों के बीच बवाल की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. घटना में 5 लोग घायल हुए हैं, उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि 16 लोगों को मौके से हिरासत में ले लिया गया है. गांव में फिलहाल पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है.

संभल: घर में था ‘अवैध आतिशबाजी’ का गोदाम, छापेमारी के दौरान पुलिस के उड़े होश! जानिए

    follow whatsapp