उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां फर्जी IAS अधिकारी बन एक शख्स ने एसपी को फोन लगाकर न सिर्फ आदेश दिया, बल्कि रेप के आरोपी को छोड़ने की पैरवी भी की. जलालाबाद थाना क्षेत्र का यह मामला बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, 9 सितंबर को एक शख्स ने खुद को मध्य प्रदेश कैडर का IAS अधिकारी बताते हुए शाहजहांपुर एसपी को फोन लगाकर रेप के आरोपी को छोड़ने को लिए कहा. उसने एसपी को कहा कि जलालाबाद पुलिस से कहें कि इन्हें परेशान न करें. मामले में शक होने पर एसपी ने कॉल की जांच कराई, तो पूरा सच सामने आया. कॉल करने वाला युवक फर्जी IAS अधिकारी निकला. पुलिस ने फर्जी आईएस अधिकारी और उसके साथी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस फर्जी IAS अधिकारी से पूछताछ कर रही है.
दरअसल, 9 सितंबर की रात 9 बजे शाहजहांपुर एसपी एस आनंद जब कलक्ट्रेट में मीटिंग में थे तब उनके सीयूजी फोन नंबर पर कॉल आई, जिसको उनके पीआरओ ने रिसीव किया. फोन करने वाले ने अपने आपको मध्य प्रदेश कैडर का IAS अधिकारी बताया. उसने रेप के आरोपी को छोड़ने के लिए कहा और कहा कि थाना जलालाबाद में दर्ज यौन शोषण के मामले में स्थानीय पुलिस प्रवेश और राजीव को परेशान कर रही है.
मीटिंग के बाद जब पीआरओ ने एसपी को ये बताया तो उनको संदेह हुआ और कॉल ट्रेस की गई तो पता लगा कि उसकी लोकेशन जलालाबाद थाना क्षेत्र की मिली. जिसके बाद पुलिस ने किरन कुमार सिंह चंदेल और उसके साथी आरोपी प्रवेश कश्यप को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को पूछताछ में किरन कुमार ने बताया कि उसका दोस्त प्रवेश रेप के मामले मे फंस गया है उसे बचाने के लिए उसने खुद को फर्जी IAS बताकर पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर को फोन किया था.
(रिपोर्ट: विनय पांडेय / यूपी तक)
रेप के आरोपी पूर्व इंस्पेक्टर से ‘दोस्ती’ की सजा, 2 सिपाही को 7 दिनों तक लगानी होगी दौड़
ADVERTISEMENT