उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 17 सितंबर को प्रेमी युगल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. प्रेमी युगल की हत्या के पीछे ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने लड़की के परिजनों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
घटना थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के नौगांवा नरोत्तम गांव की है. यहां के रहने वाले एक युवक का इसी गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसका परिजन विरोध कर रहे थे. 17 सितंबर की सुबह युवक का शव उसकी प्रेमिका के घर से 100 मीटर की दूरी पर मिला. युवक के सीने पर गोली मारी गई थी. इसके अलावा युवती की लाश उसके ही घर की दूसरी मंजिल पर मिली. युवती के भी सीने पर गोली मारी गई थी.
सूचना के बाद मौके पर तीन थानों की पुलिस और अधिकारी पहुंचे. डॉग स्क्वायड की टीम और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. लड़की के घर के पुरुष फरार हैं, जबकि 2 महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. घटना के बाद से लड़के के परिवार बालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
वैज्ञानिक आधार पर तथ्यों की तलाश की जा रही है. मृतक युवक के जेब से एक जिंदा कारतूस भी मिला है, जो संशय पैदा करता है. लड़का नोएडा में काम करता था. वह पहले से शादी शुदा था. जल्द ही घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.
-एसपी एस आनंद
ADVERTISEMENT