बांदा: शाम में दोस्तों संग घूमने निकला था युवक, सुबह तालाब में गर्दन कटी मिली लाश

Banda News: यूपी के बांदा में एक तालाब में एक युवक की गर्दन कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस के उच्च…

UPTAK
follow google news

Banda News: यूपी के बांदा में एक तालाब में एक युवक की गर्दन कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस के उच्च अधिकारी फील्ड यूनिट, डॉग एस्क़वाएड के साथ मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि युवक अपने दो दोस्तों के साथ शुक्रवार शाम निकला था, वापस नहीं लौटा. सुबह उसकी घर से कुछ दूर पर बने तालाब में गर्दन कटी लाश मिली. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कड़ी कार्यवाही की मांग की है.मृतक बचपन से ही ननिहाल में रहता था.

यह भी पढ़ें...
दोस्तों के साथ निकला था युवक

एसपी अभिनंदन ने थाना प्रभारी को जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं. किसी अनहोनी को देखते हुए गांव में पुलिस टीम मौजूद है. मामला बिसंडा थाना के पल्हरी गांव का है. जहां के रहने वाले जसवंत सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम हमारा नाती देवेंद्र सिंह अपने बेटे की दवा कराकर वापस घर लौटा था और फिर निकल गया. देर रात नही लौटा तो खोजबीन शुरू की, लेकिन नहीं मिला. आज शनिवार को जब ग्रामीण खेत जा रहे थे तो उन्होंने तालाब में शव देखा तब जानकारी हुई. हमारा किसी से कोई विवाद नही था, इसकी शादी अभी कुछ दिन पूर्व हुई थी. 9 माह का एक बच्च्या भी है. मृतक बचपन से ही ननिहाल में रहता था.परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मामले में जल्द खुलासे किए जाने की मांग की है.

वहीं पुलिस के मुताबिक कल देर शाम दोस्तो के साथ निकला है, इन्होंने शराब भी पी, सुबह इसकी डेडबॉडी तालाब में मिली है. गर्दन कटी थी, बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की छानबीन में जुटी है.

तालाब में मिली गर्दन कटी लाश

SP अभिनंदन ने बताया कि आज दिन में अभी सूचना मिली कि थाना बिसंडा के पल्हरी गांव में देवेंद्र पटेल नाम के व्यक्ति की डेडबॉडी तालाब में मिली है. सूचना पर हम सभी अधिकारी फील्ड यूनिट, डॉग ऐस्क़वाएड के साथ पहुंचे हैं. मौके का मुआयना किया गया है, अभी प्रथम दृष्टया जो लग रहा है कि ये दो और लोगों के साथ रात में निकले थे, शराब पी, किसी बात को लेकर इन लोगो के बीच हाथापाई हुई है. जिस कारण घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है. आरोपियों को पकड़ने का प्रयाश किया जा रहा है, मुकदमा लिख आगे की कार्यवाही की जा रही है.

    follow whatsapp