मेरठ के अतरौली गांव में एक विवाह समारोह में नान रोटी बनाते वक्त उस पर थूकने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
खरखौदा पुलिस के अनुसार, सोमवार को मेरठ के अतरौली गांव के निवासी नरेश कुमार की बेटी की शादी थी. शादी में उन्होंने नान रोटी बनाने का काम हापुड़ के फिरोज नामक युवक को दिया था. रोटी बनाने के दौरान उस पर कथित रूप से थूकते हुए फिरोज का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर आया.
नरेश के किसी परिचित ने यह वीडियो उनके मोबाइल पर भी भेज दिया. नरेश ने वीडियो क्लिप पुलिस को सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
खरखौदा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि मामला मेरठ के अतरौली गांव का है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
मेरठ: एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में महिला थाना प्रभारी और दारोगा निलंबित
ADVERTISEMENT