यूपी के उन्नाव जिले में आस्था से खिलवाड़ का एक मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट से धातु की मूर्तियां मंगवाईं और खेत में खुदाई से निकलने की झूठी कहानी गढ़ डाली. जानकारी मिलने पर पुलिस ने इस कहानी के पीछे की सच्चाई जानने के बाद पिता व उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव के रहने वाले अशोक पेंटर के खेत में खुदाई के दौरान लक्ष्मी, सरस्वती, कुबेर की मूर्तियों के अलावा रुद्राक्ष, चाबी, सिक्का, कछुआ, कौड़ी निकलने का शोर मचा. धीरे-धीरे ये बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. गांव के लोग मूर्तियों के दर्शन करने लगे और चढ़ावा चढ़ाने लगे. गांव के आस्थावान लोग मूर्तियों पर पैसे भी चढ़ाने लगे.
ये था प्लान, कोरियर बॉय ने खोला राज
जब ये बात पुलिस को पता चली तो पुलिस मौके पर पहुंची. जो कहानी सामने आई उसके मुताबिक अशोक पेंटर के दो बेटों ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट से लक्ष्मी, सरस्वती, कुबेर की धातु की मूर्ति, रुद्राक्ष, चाबी, सिक्का, कछुआ, कौड़ी मंगाया. फिर गढ़ी झूठी कहानी. गांव वालों ने उन्होंने कहा कि उन्हें सपना आया है कि उनके खेत में देवताओं से जुड़ी कुछ चीजें गड़ी हैं जिन्हें बाहर निकालकर मंदिर बनाओ. फिर उन्होंने गांव वालों को मंगाई गई मूर्तियों को दिखाकर कहा कि ये सब खेत में गड़ा था बाहर निकला है.
फिर उन्होंने गांव वालों को उनके दर्शन भी कराए. दर्शन के एवज में खूब सारा चढ़ावा मिला. इनकी योजना थी कि इसे एक चबूतरे पर स्थापित करने के बाद मंदिर बने. युवकों के पिता अशोक पेंटर ने कहा कि ये मूर्तियां फिलहाल घर में हैं. इन्हें चबूतरा बनाकर वहां शिफ्ट करेंगे.
पुलिस ने एक निजी कोरियर कंपनी में काम करने वाले गांव के डिलीवरी मैन गोरेलाल से पूछताछ की. उसने बताया कि अशोक के बेटे रवि ने मूर्तियों का बॉक्स ऑनलाइन मंगवाया था. ये सुनकर पुलिस को माजरा समझते देर न लगी. पुलिस ने सख्ती की और भीड़ को हटवाकर अशोक और उसके दोनों बेटों को हिरासत में लेकर थाने ले गई.इसके बाद तीनों का शांतिभग की धारा में चालान कर दिया.
इसलिए गढ़ी झूठी कहानी
पुलिस के मुताबिक आरोपियों का प्लान था झूठी कहानी के जरिए आस्था के नाम पर पैसे कमाना. कमाई शुरू भी हो गई थी. हालांकि समय रहते पुलिस पहुंच गई और सारी योजना पर पानी फिर गया.
संभल: जेवर और कैश लेकर प्रेमी के साथ फरार हुई दुल्हन, सीसीटीवी में कैद हो गया ये नजारा
ADVERTISEMENT