नोए़़डा में 16 किलो अवैध गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार

भाषा

• 10:24 AM • 12 Jan 2022

नोएडा के थाना सेक्टर-58 की पुलिस ने बुधवार सुबह एक गुप्त सूचना के आधार पर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास…

UPTAK
follow google news

नोएडा के थाना सेक्टर-58 की पुलिस ने बुधवार सुबह एक गुप्त सूचना के आधार पर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से 16 किलो गांजा और घटना में प्रयुक्त होने वाली ऑल्टो कार भी बरामद की.

यह भी पढ़ें...

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने एनआईबी चौकी के पास से गोलख नाम के गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से पुलिस ने 16 किलो गांजा और घटना में प्रयुक्त होने वाली ऑल्टो कार बरामद की.

विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी दिल्ली से गांजा लाकर नोएडा और विभिन्न जगहों पर बेचता था. उन्होंने बताया कि आरोपी का एक साथी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

बांदा में 195 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद, सात गिरफ्तार

    follow whatsapp