उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बढ़लगंज इलाके में सोमवार, 22 नवंबर को तीन बदमाशों ने 37 वर्षीय एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी, पुलिस ने यह जानकारी दी है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि बढ़लगंज क्षेत्र के सिद्धुआपार में पूर्वाह्न करीब 12 बजे तीन लोगों ने दिवंगत दयानंद यादव की पत्नी पुष्पा यादव के घर का दरवाजा खटखटाया और उन्होंने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
पुष्पा यादव की बड़ी बेटी कुमारी अनुज यादव ने पुलिस से शिकायत की कि तीन में से दो पुरुष मुंह पर नकाब लगाए उनके घर में घुसे और उनकी मां को गोली मार दी.,
सीसीटीवी में तस्वीर कैद होने के बाद पुलिस ने तीनों की तलाश शुरू कर दी है. महिला का पति थाईलैंड में बिजनेस करता था और चार साल पहले दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई थी और अब वह थाईलैंड में बिजनेस देख रही थी. कोरोना लहर के दौरान वह गोरखपुर में अपने पुश्तैनी घर आई थी.
बेटी अनुज ने पुलिस को बताया कि जब वह अपनी बहन पूजा और भाई ऋतिक के साथ स्कूल में थी तब उसकी मां की हत्या कर दी गई. उसने कुछ संपत्ति विवाद के कारण अपनी मां की हत्या में अपने चाचा (पिता के भाई) का हाथ होने की आशंका जताई हैं.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन अज्ञात सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिण अरूण कुमार सिंह ने बताया, “हमलावरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद है जिसमें वे मोटरसाइकिल पर जाते दिख रहे हैं लेकिन उनका चेहरा मास्क से ढका हुआ है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है और मामले की जांच शुरू कर दी है.”
पुलिस ने बताया कि महिला के चार बच्चे कुमारी अनुज (16), पूजा (14), ऋतिक (13) और प्रीति (10) हैं.
मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के बाद दो आरोपी गिरफ्तार, रेस्तरां कर्मचारी की हत्या का था आरोप
ADVERTISEMENT