बरेली जिले के थाना फतेहगंज पूर्वी के एक गांव में घर से भागकर शादी से इनकार करने पर एक युवक ने 20 वर्षीय अपनी प्रेमिका की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद युवक परिवार सहित फरार हो गया है.
ADVERTISEMENT
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि गांव के ही रजनीश नामक शख्स ने गोली मारकर युवती की हत्या की है. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती ने घर से भागकर शादी करने से इनकार कर दिया था जिस कारण रजनीश ने उसकी हत्या कर दी.
एसएसपी ने बताया कि युवती के पिता ने आरोपी रजनीश के खिलाफ थाना फतेहगंज पूर्वी में रिपोर्ट दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शादी समारोह के दौरान बाथरूम में दूल्हे की भांजी की मिली लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका
ADVERTISEMENT