गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार, 26 नवंबर को दोपहर को बदमाशों द्वारा, जांच के दौरान एक चौकी प्रभारी को गोली मारने का मामला सामने आया है. घायल चौकी प्रभारी को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना दनकौर के बिलासपुर चौकी के प्रभारी उप-निरीक्षक अंकुर चौधरी शुक्रवार दोपहर को बैंक के पास जांच कर रहे थे. तभी मोटरसाइकिल पर सवार कुछ संदिग्ध आते दिखाई दिए. उन्होंने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो मोटरसाइकिल सवारों ने दारोगा पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिनमें से एक गोली चौधरी के पैर में लगी.
प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय लोग दारोगा को गंभीर हालत में अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों की सघनता से तलाश कर रही है.
देवरिया: छठ के लिए साड़ी मांगने पर शख्स ने पत्नी को मारी गोली, हुई मौत
ADVERTISEMENT