उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के एक गांव में एक व्यक्ति ने शराब पीने से मना करने पर अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी. आरोप है कि इस कृत्य को आत्महत्या दिखाने के लिए आरोपी ने शव को पंखे से लटका दिया.
ADVERTISEMENT
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने सोमवार को बताया कि घटना थाना सेक्टर 142 के शाहदरा गांव की है और पुलिस ने महिला के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी पति अनिल को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया जो सुरक्षा गार्ड का काम करता था लेकिन काफी दिनों से बेरोजगार था.
उन्होंने बताया कि 33 वर्षीय शारदा देवी एक दफ्तर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर काम करती थी और शनिवार की रात अनिल और शारदा के बीच झगड़ा हुआ, जिस दौरान अनिल ने अपनी पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को पंखे से लटक दिया.
मथुरा: महिला की हत्या के आरोप में ससुर, ननद गिरफ्तार
ADVERTISEMENT