नोएडा पुलिस का खुलासा, ‘पति को फंसाने के लिए मां ने की थी 6 साल की बेटी की हत्या’

यूपी तक

• 02:20 PM • 04 Dec 2021

नोएडा पुलिस ने एक 6 साल की बच्ची की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस…

UPTAK
follow google news

नोएडा पुलिस ने एक 6 साल की बच्ची की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने पति को फंसाने के लिए अपनी बेटी की हत्या करके शव को जंगल मे फेंक दिया था.

यह भी पढ़ें...

नोएडा पुलिस ने बताया कि बीते 12 नवंबर को नोएडा के सेक्टर-93 में एक बच्ची की लाश बरामद हुई थी. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.

पुलिस को जांच में पता चला कि मृतका की मां अनुराधा ने अपने पूर्व पति और दो बेटियों को छोड़कर साल 2010 में रामकुमार से दूसरी शादी कर ली थी. रामकुमार से उसे चार लड़की पैदा हुई, जिनमें से दो लड़कियों को उसने अपने रिश्तेदारी में दे दिया था.

रामकुमार सोसायटी में स्थित फ्लैट सी-132, सेक्टर-93 और अपने मूल निवास की संपत्ति को अपने परिजनों को देना चाहते थे.

पुलिस ने बताया कि अनुराधा पति रामकुमार शर्मा को जेल भिजवाकर उसके संपत्ति पर कब्जा करने की नियत से अपनी बेटी हनी को सुनसान जगह ले गई और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद महिला ने खुद बेटी की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी.

नोएडा में हिस्ट्रीशीटर बदमाश की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज

    follow whatsapp