वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सुलभ शौचालय के पीछे एक व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.
ADVERTISEMENT
मृतक की पहचान ककरमत्ता निवासी 36 वर्षीय राम सजीवन जायसवाल के रुप में हुई, जो नारियल पानी विक्रेता था. पुलिस के मुताबिक, हत्या किसी वजनदार चीज से सिर पर प्रहार करके और गला दबाकर की गई थी.
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, घटना के पीछे का कारण झगड़ा है.
क्या है पूरा मामला?
परिजनों की मानें तो सुलभ शौचालय के केयरटेकर विजय कुमार गुप्ता से राम सजीवन की 2 दिन पहले लड़ाई हुई थी. बताया जा रहा है कि उनमें आए दिन विवाद होता रहता था.
मंगलवार सुबह जब राम सजीवन घर नहीं लौटे तो परिजन उन्हें ढूढने निकले. जब सुलभ शौचालय के पीछे एक अज्ञात लाश की सूचना मिली तो परिजन वहां पहुंचे और उन्हें वहां राम सजीवन का शव मिला.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी काशी आरएस गौतम ने बताया, “घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन के बाद पता चला कि मामला लड़ाई-झगड़े का था और दोनों ही शराब पिए हुए थे. जिसके बाद राम सजीवन की हत्या विजय कुमार गुप्ता ने कर दी.”
UP चुनाव: जानें, वाराणसी में कब डाले जाएंगे वोट, सभी विधानसभा सीटों का क्या है हाल?
ADVERTISEMENT