बिजनौर: छात्रा को आपत्तिजनक संदेश भेजने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

भाषा

• 02:10 PM • 15 Dec 2021

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में इंजीनियरिंग कॉलेज के एक शिक्षक को एक छात्रा को आपत्तिजनक संदेश भेजने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में इंजीनियरिंग कॉलेज के एक शिक्षक को एक छात्रा को आपत्तिजनक संदेश भेजने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉ. प्रवीण रंजन सिंह के मुताबिक, स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज के एक शिक्षक ने एक छात्रा को वॉट्सऐप पर आपत्तिजनक संदेश भेजे थे. उन्होंने बताया कि इन संदेशों के स्क्रीनशॉट 13 दिसंबर को सार्वजनिक हो गए थे.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है. घटना के विरोध में छात्रों ने प्रदर्शन किया जिसके चलते कॉलेज ने आरोपी शिक्षक को निष्कासित कर दिया था.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर बुधवार को आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.

फतेहपुर: नौ साल की बेटी से रेप करने के आरोप में पिता गिरफ्तार

    follow whatsapp