बलिया: किशोरी के साथ ‘गैंगरेप’, तीन के खिलाफ मामला दर्ज, एक हिरासत में लिया गया

भाषा

• 11:03 AM • 09 Jan 2022

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन युवकों पर 17 वर्षीया एक किशोरी के गैंगरेप करने का आरोप…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन युवकों पर 17 वर्षीया एक किशोरी के गैंगरेप करने का आरोप लगा है. इसके अलावा तीनों युवकों पर किशोरी के साथ मारपीट करने का भी मामला सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि किशोरी की मां की शिकायत पर भीमपुरा थाने में आईपीसी की गैंगरेप और मारपीट करने संबंधी धाराओं और यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत दो युवकों के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

विजय त्रिपाठी ने बताया कि किशोरी का आरोप है कि तीन युवकों ने छह माह पहले उसके साथ गैंगरेप किया था. इसके बाद उन्होंने शनिवार को डरा-धमकाकर किशोरी को बुलाया और उसके हाथ और मुंह रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई की.

अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार, रविवार को एक नामजद आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने चिकित्सकीय जांच के लिए किशोरी को जिला अस्पताल भेजा है.

मुजफ्फरनगर: छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर गैंगरेप करने के आरोप में दो गिरफ्तार

    follow whatsapp