इटावा जिले में कर्ज में डूबे किसान ने शनिवार को कथित तौर पर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
इटावा के जसवंत नगर कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला नरिया गांव मे शनिवार सुबह किसान रजनीश कुमार दुबे (33) ने अपनी पत्नी कंचन (25) की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी और खुद जहरीला पदार्थ खा लिया.
उन्होंने बताया कि जानकारी होने पर रजनीश को बेहोशी की हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. अस्पताल में दोपहर बाद उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि रजनीश ने एक बैंक से कर्ज लिया था और उसे चुकाने के लिए अपनी जमीन का एक हिस्सा भी बेच दिया था. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
इटावा: लापता हुई नाबालिग लड़की का शव नाले में पड़ा मिला, नमकीन लेने के लिए निकली थी घर से
ADVERTISEMENT