Apprenticeship Opportunities In NCL: भारत की बेहतरीन कंपनियों में से एक नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NCL) ने अप्रेंटिसशिप की 504 भर्ती निकाली हैं. जो उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं वह आॉफिशियल वेबसाइट www.nlcindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 7 सितंबर तक निर्धारित की गई है.
ADVERTISEMENT
किन पदों पर निकली कितनी भर्ती
इन पदों को भरने की उम्र सीमा अप्रेंटिसशिप नियमों के अनुसार तय की गई है. इसमें इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 197 पद खाली हैं. वहीं, जो नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं उनके लिए 155 पदों की भर्ती है. टेक्नीशियन (डिप्लोमा) कोर्स के अप्रेंटिसशिप की भर्ती के लिए 153 पद खाली हैं.
क्या होनी चाहिए योग्यता?
यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो अपने करियर की शुरुआत NLC जैसी प्रतिष्ठित कंपनी के साथ करना चाहते हैं. इच्छुक उम्मीदवार NLC की आधिकारिक वेबसाइट www.nlcindia.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं . इस फॉर्म को भरने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री का होना आनिवार्य है. सिलेक्शन मेरिट के अनुसार किया जाएगा .
कितना मिलेगा स्टाइपेंड
बता दें कि इस भर्ती में नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के उम्मीदवारों को 12,524 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे. वहीं बात करें इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस के उम्मीदवारों की तो उन्हें 15, 028 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा .
आवेदन की प्रक्रिया
- एनएलसी की ऑफिशियल वेबसाइट nlcindia.in पर जाएं और होमपेज पर जाकर करियर सेक्शन पर जाएं.
- अब आपकी स्क्रीन पर एनएलसी अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन लिंक खुल जाएगा.
- इसमें अब अपने नाम, जन्मतिथि के माध्यम से आवेदन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें.
- अब वैरिफाइड डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट पोर्टल पर अपलोड कर दें और मांगी गई जानकारी दर्ज करके फॉर्म सब्मिट कर दें.
(इस खबर को हमारे साथ इंटर्न कर रहीं साक्षी ने एडिट किया है.)
ADVERTISEMENT