भारतीय वायु सेना में बनना चाहते हैं अग्निवीर तो जानें योग्यता और आवेदन का पूरी प्रक्रिया

यूपी तक

22 Aug 2024 (अपडेटेड: 22 Aug 2024, 10:53 AM)

भारतीय वायुसेना अग्निवीर वायु नॉन कॉम्बैटेंट भर्ती 2024 के लिए चार चरणों में परीक्षा प्रक्रिया, आवेदन की जानकारी और योग्यता की पूरी जानकारी यहाँ प्राप्त करें.

Agniveer Vayu Recruitment

Agniveer Vayu Recruitment

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु नॉन कॉम्बैटेंट भर्ती का लेटेस्ट नोटिफिकेशन जारी किया है.

point

भारतीय वायुसेना ने इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया को चार चरणों में बांटा है.

point

आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर जाएं.

Agniveer Vayu Recruitment: भारतीय वायुसेना (IAF) में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका आया है. एयरफोर्स में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों (AGNIVEERVAYU NON-COMBATANT) की भर्ती निकली है. यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जो 10वीं पास हैं और देश की सेवा में अपना योगदान देना चाहते हैं.आपको बता दें कि Non-Combatant पोस्ट ऐसे लोगों को दी जाती है जिन्हें फ्रंट से नहीं लड़ना होता है, बल्क‍ि ये ज्यादातर टेक्न‍िकल सर्व‍िसेस के लिए भर्ती होते हैं.

यह भी पढ़ें...

ऐसे उम्मीदवार जो 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच जन्मे हों और आवेदन करने के समय उनकी उम्र 21 साल होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए केवल अविवाहित पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि उन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या उसके समकक्ष परीक्षा पास की हो. आपको बता दें कि इस भर्ती में उन्हीं युवाओं  का चयन होगा जो 1600 मीटर की रेस को क्वॉलिफाई कर सकेंगे.

 

 


चयन प्रक्रिया और आवेदन की जानकारी

भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु नॉन कॉम्बैटेंट भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया को चार चरणों में विभाजित किया है, जिसमें लिखित परीक्षा से लेकर मेडिकल परीक्षण तक की कड़ी चुनौतियां शामिल हैं.चयनित उम्मीदवारों को देश की सेवा करने का अवसर मिलेगा, लेकिन इसके लिए उन्हें सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करना होगा.

चरण 1: लिखित परीक्षा (Phase I - Written Test)

चयन प्रक्रिया की शुरुआत लिखित परीक्षा से होती है, जिसमें 10वीं कक्षा के स्तर के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे. ये प्रश्न जनरल इंग्लिश और जनरल नॉलेज से संबंधित होंगे, जिसमें प्रत्येक विषय के 10-10 प्रश्न शामिल होंगे. लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 10 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है, तभी वे अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर सकेंगे.

चरण 2: शारीरिक दक्षता परीक्षा (Phase II - Physical Fitness Test)

लिखित परीक्षा पास करने के बाद, उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेना होगा, जो दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहले चरण में उम्मीदवार की लंबाई नापी जाएगी, जिसमें न्यूनतम लंबाई 152 सेमी. होनी चाहिए. इसके बाद, उम्मीदवारों को 1.6 किमी की दौड़ 6.30 मिनट में पूरी करनी होगी. दूसरे चरण में, उम्मीदवारों को एक और 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी, जिसके बाद उन्हें 10 पुश-अप्स, 10 सिट-अप्स और 20 स्क्वॉट्स निर्धारित समय में करने होंगे.

चरण 3: स्ट्रीम सूटेबिलिटी टेस्ट (Phase III - Stream Suitability Test)

शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार स्ट्रीम सूटेबिलिटी टेस्ट में प्रवेश करेंगे, जो एक क्वॉलीफाईंग चरण है. इस चरण में उम्मीदवारों को दिए गए कार्यों या ट्रेनिंग में कम से कम 50% अंक (15 अंक) प्राप्त करने होंगे.

चरण 4: मेडिकल परीक्षण (Phase IV - Medical Examination)

अंतिम चरण में, उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा से गुजरना होगा. इसके आधार पर ही फाइनल चयन होगा. जो उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए योग्य होंगे, उन्हें फिटनेस टेस्ट से पहले अपने अभिभावकों से कंसेंट फार्म पर हस्ताक्षर करवाना होगा.

आवेदन प्रक्रिया:

अग्निवीर वायु नॉन कॉम्बैटेंट भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑफलाइन माध्यम से किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर जाएं. पोर्टल पर दिए “Agniveervayu Non-Combatants” टैब के अंदर दिए “Application Forms” टैब पर क्लिक करें. अगली स्क्रीन पर एप्लीकेशन फार्म खुलकर आएगा, उसे डाउनलोड कर लें. डाउनलोड किए गए फार्म को भरकर आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई आधिकारिक पतों की सूची के अनुसार किसी एक पते पर डाक के माध्यम से अपना आवेदन फॉम भिजवा दें. बता दें कि फार्म केवल ऑफलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. 


 

    follow whatsapp