RRB ALP Recruitment 2024 Increased: रेलवे भर्ती बोर्ड ने बुधवार, 19 जून को एक बड़ा फैसला लिया. आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने जनवरी के महीने में असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए कुल 5,696 रिक्तयों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए थे. अब इसी मामले में ताजा अपडेट सामने आया है. बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती में रिक्तियों की संख्या में तीन गुना से भी ज्यादा इजाफा करने का निर्णय लिया है. अब इन रिक्तियों की संख्या बढ़ाकर 18,799 कर दी गई है.
ADVERTISEMENT
ऐसी खबर है कि इस भर्ती के जरिए तत्काल प्रभाव से 18,799 सहायक लोको पायलट की भर्ती अगले एक हफ्ते में पूरी की जाएगी. ऐसा करने से रेलवे में ओवर टाइम ड्यूटी कर रहे लोको पायलटों पर काम का प्रेशर काम का प्रेशर कम होने की उम्मीद है.
कौन-कौन कर सकता है अप्लाई?
आपको बता दें कि इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई, 2024 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी गई है.
फॉर्म भरने के लिए देनी होगी कितनी फीस?
RRB ALP Recruitment 2024 में आवेदन शुल्क एससी, एसटी, पूर्व सैनिक, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक, ईबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये तय किया है. वहीं, अन्य सभी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है.
ADVERTISEMENT