गला दबाया, जबरदस्ती की कोशिश, समय पर पुलिस नहीं आती तो...लखनऊ थप्पड़ कांड में आया लड़की का बयान

सत्यम मिश्रा

• 04:13 PM • 06 Jul 2024

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स लड़की को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहा है.

lucknow

lucknow

follow google news

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स लड़की को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स एक कमरे में शख्स एक कमरे में लड़की के पास बैठा है. अचानक वह उठता है गालियां देते हुए लड़की को थप्पड़ जड़ देता है. शख्स लगातार गाली देता है और उसे घर से निकल जाने को कहता है. वहीं इस पूरा मामले में अब लड़की का बयान सामने आया है. 

यह भी पढ़ें...

वायरल है वीडियो

बता दें कि ये पूरा मामला राजधानी लखनऊ के विशाल खंड का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स उसे और भी थप्पड़ मारने की धमकी दे रहा है. वह लड़की से यह कहता भी नजर आ रहा है कि आखिर वह (लड़की) उससे (किसी मुद्दे पर) बहस क्यों कर रही है.  पहले तो लड़का किसी को फोन किया और फोन पर लाउडस्पीकर ऑन करके लड़की से किसी की बात करवा रहा था और उधर से लड़की को फोन पर एक शख्स गंदी-गंदी गाली दे रहा  था. जब लड़की ने इसका विरोध किया और कहा कि इस तरीके से बात मत करिए, तो उस पर सामने बैठा हुआ लड़का तिलमिला गया और लड़की को थप्पड़ पर थप्पड़ जड़ दिया. 

लड़की ने सुनाई आपबीती

वहीं पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया कि,'वह लखीमपुर की रहने वाली है और ग्रेजुएशन करने के लिए लखनऊ अपने पिता के मित्र डॉ सुधाकर तिवारी जो की पूर्व में आईआरएस अधिकारी थे, उनके यहां रुक कर पढ़ाई करने आई थी. अभी लखीमपुर से 15 दिन ही हुए हैं, लखनऊ आए हुए. यहां पर मैं ब्रिटिश इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स भी कर रही हूं लेकिन इसी दौरान एक बदमाश जिसका नाम प्रबल प्रताप सिंह है जो अक्सर आया करता था और अंकल की पेंशन लेकर चला जाता है, क्योंकि उसने अंकल का कोई वीडियो बना लिया था. तो ऐसे में प्रबल प्रताप सिंह और उसके पिता संजय प्रताप सिंह अंकल को ब्लैकमेल करके पैसे लेते हैं.'

गला दबाया, जबरदस्ती की कोशिश

लड़की ने आगे बताया कि, ' प्रबल प्रताप सिंह और उसके पिता संजय प्रताप सिंह, लड़कियों को भी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनका शोषण करके वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हैं.पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि,दोनो बाप बेटे गुंडे हैं और सभी का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हैं. यहां तक की कई अधिकारियों का भी वीडियो बनाते हैं और उनको भी ब्लैकमेल करते हैं. इनके कई प्रॉपर्टी लखनऊ और दिल्ली में है.  ऐसे में मैं जब अंकल के यहां पढ़ाई करने के लिए आई तो इन लोगों को बर्दाश्त नहीं हुआ. इन लोगों ने मुझसे पहले कहा कि यहां से चली जाओ क्योंकि यह लोग अंकल की जमीन और प्रॉपर्टी पर कब्जा करना चाहते थे. लेकिन मेरे रहने के चलते वह ऐसा नहीं कर पा रहे थे. इसी उद्देश्य से बदमाश प्रबल प्रताप सिंह बीते 12 जून की  रात 9 बजे घर पर आया था और मुझे घर से बाहर निकाल रहा थ. जब मैंने विरोध किया तो उसने अपने पिता को फोन किया तो पिता फोन पर धमकाने लगा. जब मैंने उसका जवाब दिया तो इतने में ही प्रबल प्रताप सिंह ने मुझे थप्पड़ से मारा.

समय पर पुलिस नहीं आती तो...

पीड़िता ने बताया कि, 'पीछे एक भैया बैठे हुए थे उन्होंने या वीडियो बनाया लेकिन प्रबल प्रताप ने देख लिया तो कितने में भैया ने वीडियो बंद कर दिया. लेकिन गुंडे प्रबल ने मोबाइल छीन कर मोबाइल फेंक दिया. उसके बाद मेरा गला दबा दिया,मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा. जिनके यहां मैं रह रही थी वह अंकल अगर पुलिस को सही समय पर फोन नहीं करते तो मेरी जान नहीं बचती.'

इधर गोमती नगर पुलिस स्टेशन ने जानकारी देते हुए बताया कि,'मामले में कार्रवाई करते हुए धारा 323,354, 354(खा)427,452,504,506 और लैंगिक अपराधों से बालकों को संरक्षण अधिनियम  7 और 8 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.'

    follow whatsapp